view all

DU एडमिशन: यूं निकालें अपना बेस्ट ऑफ फोर, जानिए किस कोर्स में क्या होगा काउंट

बेस्ट ऑफ फोर से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों के बारे में जो करेंगी आपकी उलझन दूर.

FP Staff

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन का दौर शुरू हो चुका है. देश भर से छात्र इस प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के हर एक संभव प्रयास में जुट गए हैं. लेकिन ज्यादातर छात्रों को एडमिशन का फंडा क्लियर नहीं होता है, जिसके चलते उनके मन में ढेरों सवाल होते हैं.

ऐसे कई सवालों में से एक सवाल है बेस्ट ऑफ फोर कैसे निकाला जाए? छात्र इस बात को जानने की कोशिश में जुटे हैं कि किस सब्जेक्ट को हम बेस्ट फोर में ले सकते हैं और किसे नहीं. पढ़ें बेस्ट बेस्ट ऑफ फोर से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों के बारे में जो करेंगी आपकी उलझन दूर...


बेस्ट ऑफ फोर सब्जेक्ट्स में इन्हें करें शामिल

- एक लैंग्वेज (कोर/इलेक्टिव/फंक्शनल)

नोटः उम्मीदवार को कोर लैग्वेज को लैंग्वेज के रूप में चुनना होगा, जबकि इलेक्टिव भाषा को दूसरे सब्जेक्ट के रूप में लिया जा सकता है.

- सब्जेक्ट का चयन.

नोटः अगर उम्मीदवार द्वारा चुना गया सब्जेक्ट बेस्ट ऑफ फोर में शामिल नहीं है, तो उसे इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा. जिसके चलते उसे 2.5 प्रतिशत अंकों का नुकसान उठाना पड़ेगा यानी उस उम्मीदवार के लिए कटऑफ 2.5 प्रतिशत हाई मानी जाएगी.

- लिस्ट A से एक सब्जेक्ट चुनें.

ये है लिस्ट A

मैथ्स, पंजाबी, बंगाली, ज्योग्राफी, फ्रेंच, अरेबिक, कंप्यूटर साइंस, हिस्ट्री, फिजिक्स, उर्दू, इकोनॉमिक्स, म्यूजिक, संस्कृत, बॉटनी, ज्योलॉजी, पर्सियन, सोशोलॉजी, केमिस्ट्री, जर्मन, फिलॉस्फी, स्पैनिश, कॉमर्स, हिंदी, फिजिकल एजुकेशन, स्टैटिस्टिक्स, होम साइंस, पॉलिटिकल साइंस, जूलॉजी, इंग्लिश, इटैलियन, साइकोलॉजी, लीगल स्टडीज

नोटः अगर उम्मीदवार लिस्ट A में शामिल सब्जेक्ट्स को नहीं चुनता है, तो उसे 2.5 प्रतिशत अंकों का नुकसान उठाना पड़ेगा.

ऑनर्स कोर्स के लिए बेस्ट ऑफ फोर

- एक भाषा और अन्य तीन अकादमिक/इलेक्टिव सब्जेक्ट शामिल करें.

- स्ट्रीम बदलने पर 5 प्रतिशत की पेनल्टी लगेगी. यानी आपके मार्क्स बेस्ट ऑफ फोर से 5 प्रतिशत कम काउंट किए जाएंगे.

- डीयू की लिस्ट A में शामिल सब्जेक्ट्स को ही अकादमिक/इलेक्टिव समझा जाएगा. अगर उम्मीदवार लिस्ट A में शामिल सब्जेक्ट्स को नहीं चुनता है, तो उसे 2.5 प्रतिशत अंकों का नुकसान उठाना पड़ेगा.

बीए ऑनर्स सोशल वर्क, बीए ऑनर्स फिलॉस्फी में एडमिशन के लिए बेस्ट ऑफ फोर

- बीए ऑनर्स सोशल वर्क और बीए ऑनर्स फिलॉस्फी में एडमिशन पाने के लिए बेस्ट ऑफ फोर में एक लेंग्वेज और तीन अकादमिक/इलेक्टिव सब्जेक्ट्स काउंट किए जाएंगे.

- बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स और कॉमर्स में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में मैथ्स में पास होना जरूरी है

बेचलर ऑफ कमर्स (ऑनर्स) कोर्स के लिए बेस्ट ऑफ फोर

- एक भाषा (कोर/इलेक्टिव/फंक्शनल)

- कॉमर्स, अकाउंटेंसी और मैथमेटिक्स में पास होना अनिवार्य है.

- लिस्ट A से कोई दो कोई सब्जेक्ट चुने.

इन बातों पर भी दें ध्यान

- अगर आपने किसी लेंग्वेज का कोर और इलेक्टिव दोनों पढ़ा है तो कोर लैंग्वेज को ही लेंग्वेज के तौर पर माना जाएगा. जबकि इलेक्टिव लेंग्वेज को अकादमिक/इलेक्टिव सब्जेक्ट समझा जाएगा.

- बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, कॉमर्स में एडमिशन के लिए 12वीं में मैथ्स में पास होना अनिवार्य है.

- सिर्फ बीकॉम ऑनर्स/बीकॉम में एडमिशन के दौरान ही बिजनेस मैथमेटिक्स को मैथमेटिक्स के समान समझा जाएगा.

- बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी और बिजनेस स्टडीज को अकादमिक/इलेक्टिव सब्जेक्ट काउंट किया जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें