view all

डीयू एडमिशन 2017: स्पोर्ट्स ट्रायल शुरू, इन बातों का रखें ध्यान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

ट्रायल पूरे होने के बाद दाखिले के योग्य छात्रों की एक मेरिट लिस्ट जारी करेगी.

FP Staff

जिन छात्रों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिला पाने के लिए स्पोर्ट्स कोटा के तहत अप्लाई किया है उनके लिए ट्रायल 27 जून, 2017 से शुरू हो गया है. स्पोर्ट्स ट्रायल 6 जुलाई तक चलेंगे. ट्रायल पूरे होने के बाद दाखिले के योग्य छात्रों की एक मेरिट लिस्ट जारी करेगी.

मेरिट लिस्ट ट्रायल में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर ट्रायल का विस्तृत शेड्यूल और एडमिशन से जुड़ी अन्य अहम जानकारियां उपलब्ध हैं.


इस प्रकार है शेड्यूल

- क्रिकेट (महिला): 28 जून, 2017, सुबह 8 बजे, कमला नेहरू कॉलेज, अगस्त क्रांति मार्ग.

- क्रिकेट (पुरुष): 1 जुलाई, 2017, सुबह 7 बजे, एसजीटीबी खालसा कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी.

- बॉक्सिंग: 28 जून, 2017, सुबह 8 बजे, दयाल सिंह कॉलेज, लोधी रोड, नई दिल्ली.

- हॉकी (महिला): 28 जून, 2017, सुबह 7:30 बजे, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, सर गंगा राम हॉस्पिटल मार्ग.

- हॉकी (पुरुष): 30 जून, 2017, सुबह 7 बजे, श्याम लाल कॉलेज, जी.टी रोड, शाहदरा.

- टेनिस (पुरुष): 3 जुलाई, 2017, सुबह 8 बजे, आरके अकादमी, डीएलटीए स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स नंबर 1, अफ्रीका एवेन्यू.

- टेनिस (महिला): 4 जुलाई, 2017, सुबह 8:30 बजे, लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर कॉमर्स, लाजपत नगर-IV.

पूरा शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें.

इससे पहले इंटरनेशनल स्पोर्ट्स मीट्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 10 छात्रों को दिल्ली यूनिवर्सिटी में डायरेक्ट एडमिशन मिल चुका है. ओलंपिक खेल, वर्ल्ड चैंपियनशिप, वर्ल्ड कप, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, एशियन चैंपियनशिप्स, साउथ एशियन गेम्स, पैरालिंपिक गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को डीयू में डायरेक्ट एडमिशन मिल रहा है.

इन बातों का रखें ध्यान

- पिछले तीन सालों में एक टूर्नामेंट कई बार खेलने पर मिलने वाला अतिरिक्त अंक इस बार नहीं दिया जाएगा.

- ट्रायल में अपने एप्लीकेशन फॉर्म कॉपी ले जाना न भूलें.

- ट्रायल के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले रिपोर्ट करना होगा.

- बैडमिंटन, बेस बॉल, चेस, हॉकी, सॉफ्टबॉल, हॉकी, स्क्वॉश, शूटिंग, टेबिल टेनिस, टेनिस आदि कुछ खेलों के लिए अपनी स्पोर्ट्स किट लानी होगी.