view all

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट

कुछ इलाकों में हवा के साथ हल्की बारिश हो रही है. इससे दिल्ली-एनसीआर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है

FP Staff

दिल्ली-एनसीआर में मौसन ने अचानक करवट ली है. कुछ इलाकों में हवा के साथ हल्की बारिश हो रही है. इससे दिल्ली-एनसीआर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा था कि अभी मॉनसून के लिए एक और हफ्ते का इंतजार करना होगा. जैसे कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले 5-6 दिनों में मॉनसून आ जाएगा, वैसा होता दिख नहीं रहा. इस बार सामान्य से भी कम बारिश होने की आशंका है. हालांकि बुधवार को हल्की बारिश ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को थोड़ी राहत दे दी है.


वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए सोमवार को कहा था कि जम्मू-कश्मीर, उत्तर पंजाब, उत्तर हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड में भी आने वाले दो दिन तक बारिश होगी. वहीं दिल्ली एनसीआर में हल्की बूंदा-बांदी की आशंका है.