view all

दिल्ली: सिग्नेचर ब्रिज पर कर रहे थे बाइक स्टंट, बैलेंस बिगड़ने से हुई दो लड़कों की मौत

दोनों लड़के अपनी बाइक से स्टंट करते हुए सेल्फी खिंचा रहे थे, तभी उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया

FP Staff

दिल्ली के बहुचर्चित सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन को अभी एक महीने भी नहीं हुए हैं कि यहां एक्सीडेंट की भी खबर आ गई है. शुक्रवार की सुबह ब्रिज पर एक हादसे में दो लड़कों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि वो बाइक स्टंट कर रहे थे, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया, जिसकी वजह से ये दुर्घटना हुई.

एएनआई की खबर के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह दो लड़के ब्रिज पर बाइक स्टंट कर रहे थे और सेल्फी ले रहे थे. तभी वो हादसे का शिकार हो गए.


पुलिस को इस घटना की जानकारी 8:50 बजे के आसपास मिली. पुलिस के अनुसार, चश्मदीदों ने बताया कि दोनों लड़के अपनी बाइक से स्टंट करते हुए सेल्फी खिंचा रहे थे, तभी उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और वो रोड डिवाइडर से जा टकराए, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. पुलिस दोनों मृतकों की पहचान करने में जुटी है.

नवंबर में ही चार तारीख को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन किया था. इसके उद्घाटन को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच काफी विवाद हुआ था. यहां तक कि बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी और आप नेता अमानतुल्लाह के बीच हाथापाई भी हो गई थी.

ये ब्रिज 3.5 किमी लंबा है. इस पर बकायदा सेल्फी पॉइंट बनाए गए हैं. उद्घाटन होने के बाद ही बड़ी संख्या में लोग इस पुल को देखने और फोटो खिंचाने आ रहे हैं. इससे ट्रैफिक की तो समस्या हो ही रही है, लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट सीपी आलोक कुमार ने बताया था कि लोगों के सिग्नेचर ब्रिज पर खतरनाक सेल्फी खिंचवाने के चलते वहां उल्लंघन करने वालों पर एक्शन लेना शुरू किया गया है. निगरानी रखने के लिए वहां दो पेट्रोलिंग मोटरसाइकिल, छह ट्रैफिक पुलिस जवान और दो क्रेन लगाए गए हैं.