view all

दिल्ली में प्रति व्यक्ति आमदनी में इजाफा

वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान दिल्ली की इकोनॉमी में 8.34 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है

IANS

वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान दिल्ली की इकनॉमी में 8.34 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है. इस दौरान स्टेट के प्रति व्यक्ति की इनकम नेशनल एवरेज से तीन गुना ज्यादा बढ़ी है.

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को यह जानकारी दी. बजट सेशन की शुरुआत में विधानसभा को संबोधित करते हुए बैजल ने कहा कि वित्त वर्ष 2015-16 की जीएसडीपी के एडवांस अनुमानों के मुताबिक, दिल्ली के प्रति व्यक्ति की आय 2,80,142 रुपए है. वहीं नेशनल एवरेज 93,293 रुपए का है.


उन्होंने कहा, 'दिल्ली की प्रति व्यक्ति की इनकम नेशनल एवरेज से तीन गुना ज्यादा है. और दिल्ली की इकनॉमी की रफ्तार वित्तवर्ष 2015-16 में नेशनल एवरेज से ज्यादा रही है.'

बैजल ने कहा, 'वित्तवर्ष 2015-16 के दौरान दिल्ली की इकनॉमी की रफ्तार 8.34 फीसदी रही, जबकि देश की इकोनॉमी की रफ्तार 7.6 फीसदी रही है.'

उन्होंने कहा, 'नेशनल जीडीपी में दिल्ली का योगदान 4.12 फीसदी, जबकि आबादी के मामले में दिल्ली में देश की कुल 1.43 फीसदी आबादी रहती है.'

दिल्ली की इकनॉमी में सबसे बड़ा योगदान सेवा क्षेत्र का जो जीएसडीपी का 82.3 फीसदी है. इसके बाद इंडस्ट्री (15.5 फीसदी) और एग्रीकल्चर (2.2 फीसदी) है.