view all

दिल्ली में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू फॉर्च्यूनर ने कुचल डाले 9 लोग

आरोपी प्रोफेसर का कहना है कि कार का ब्रेक फेल होने के चलते ये हादसा हुआ

FP Staff

दिल्ली के मीरा बाग में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक फॉर्चुनर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. बताजा रहा है कि हादसे में एक लड़की की भी मौत हो गई है जबकि 8 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. घटना बुधवार रात की है.

पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार के ड्राइवर की पहचान 65 वर्षीय कमल कुमार भरिया के तौर पर की है. वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से रिटायर्ड प्रोफेसर हैं.


बताया जा रहा है कि कमल कुमार भरिया शाम को फिजियोथैरेपी लेकर घर लौट रहे थे, तभी कार से उनका कंट्रोल छूट गया. इस दौरान कार का ब्रेक नहीं लग पाया और कार ने बेकाबू होकर कई गाड़ियों को टक्कर मार दी.

पुलिस ने बताया कि फॉर्च्यूनर गाड़ी ने पहले एक साइकिल, एक स्कूटर, एक बाइक और एक रिक्शे को टक्कर मारी. इसके बाद एक मिनी बस से भिड़ गई. हालांकि, आरोपी प्रोफेसर का कहना है कि कार का ब्रेक फेल होने के चलते ये हादसा हुआ.

पुलिस के मुताबिक, टक्कर के बाद एक 16 वर्षीय राहगीर लड़की की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य जख्मी हो गए, जिसमें एसयूवी का ड्राइवर भी शामिल है. पुलिस ने कहा कि घायलों को इलाके के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है