view all

दिल्ली में अचानक हुई बारिश से तापमान गिरा, मिली राहत

बारिश की वजह से दिल्ली में हो रहे आईपीएल मैच भी रोकना पड़ा. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला होने वाला था

FP Staff

दिल्ली में अचानक हुई बारिश ने गरमी से राहत दी है. बारिश से पहले तेज हवाएं भी चलीं, जिससे कई इलाकों में पेड़ गिर गए. भारी बारिश और कुछ जगहों पर पेड़ गिर जाने से लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ा.

दिल्ली में सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम के नजदीक भी कई पेड़ गिर गए, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया था. भारी बारिश के कारण कई फ्लाइट्स में भी देरी हुई है.


बारिश की वजह से दिल्ली में हो रहे आईपीएल मैच भी रोकना पड़ा. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला होने वाला था. लेकिन टॉस के 10 मिनट के बाद ही बारिश शुरू हो गई थी. टॉस राजस्थान रॉयल्स ने जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था, लेकिन मैच की वजह से दर्शकों को निराशा झेलना पड़ा.

दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री था. लेकिन बारिश के बाद तापमान घटकर  27 डिग्री के करीब आ गया.

तेज हवाओं की वजह से कुछ इलाकों में पेड़ गिर गए.