view all

दिल्ली की हवा और खराब हो सकती है, लोगों का सांस लेना अभी से हुआ दूभर

इस मौसम में पहली बार वायु की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी के स्तर पर पहुंची

Bhasha

दिल्ली में वायु की गुणवत्ता इस मौसम में पहली बार 'बहुत खराब' श्रेणी की हो गई है और राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर हो गया है. वायु की गुणवत्ता खराब होने के लिए वाहनों के प्रदूषण, निर्माण गतिविधियों और मौसम संबंधी कारकों समेत कई कारकों को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता के और खराब होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि उपग्रह की नवीनतम तस्वीरें दिखा रही हैं कि 'खतरनाक' स्तर पर पराली जलाई जा रही है और इसे तत्काल रोका जाना चाहिए वरना दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत को गंभीर स्वास्थ्य जोखिम से जूझना पड़ेगा. कुछ दिनों पहले दिल्ली में हवा की गुणवत्ता के 'खराब' श्रेणी में पहुंचने के बाद सोमवार को एनवायरमेंट पॉल्यूशन (प्रिवेंशन एंड कंट्रोल) अथॉरिटी (ईपीसीए) और ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (जीआरएपी) लागू कर दिए गए थे. इनके तहत वायु गुणवत्ता को और बिगड़ने से रोकने के लिए कई उपाय अमल में लाए जाते हैं.


ईपीसीए की सदस्य सुनीता नारायण ने कहा, 'हम अधिकारियों को निर्देश देने जा रहे हैं कि वे दिल्ली के मुख्य स्थानों पर सख्त उपायों को लागू करें. हमारे पास वजीरपुर और द्वारका में भी कचरा जलाए जाने के साक्ष्य हैं और यह एक दूसरा मुद्दा है जो हम अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे.'

आपको बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई (AQI) को 'अच्छा' माना जाता है, 51 और 100 के बीच इसे 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम' माना जाता है, 201 और 300 के बीच इसे 'खराब', 301 और 400 के बीच 'काफी खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक आनंद विहार में बुधवार को एक्यूआई 358, द्वारका सेक्टर आठ में एक्यूआई 376, आईटीओ पर 295 और जहांगीरपुरी में एक्यूआई 333 रिकॉर्ड किया गया. रोहिणी में एक्यूआई 330 दर्ज किया गया.

आंकड़े के मुताबिक, दिल्ली में पीएम 10 का स्तर 296 और पीएम 2.5 को 139 मापा गया. इस मौसम में पहली बार वायु की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी के स्तर पर पहुंची है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा उत्तर भारत की नई तस्वीरें जारी करते हुए हुसैन ने दिल्ली के लोगों से कहा कि वे स्थानीय स्तर पर प्रदूषण कम से कम करें और कहा कि कूड़ा या पराली जलाने की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.