view all

‘आप’ का चोरी गए सामान खरीदने पर तीन कबाड़ कारोबारी गिरफ्तार 

फुटेज में आरोपी का चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा लेकिन आरोपी की शारीरिक बनावट के आधार पर पांच-छह लोग पकड़े गए हैं

Bhasha

आम आदमी पार्टी (आप) के दफ्तर में हुई एक चोरी में कथित संलिप्तता को लेकर रविवार को 58 वर्षीय एक व्यक्ति काजिम को गिरफ्तार किया गया था.

इसके बाद सोमवार को काजिम से शामियाने खरीदने के आरोप में कबाड़ कारोबारी सुर्तान (22) को गिरफ्तार किया गया.


दो अन्य कबाड़ कारोबारी सैफुद्दीन और कयूम को भी शामियाना खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. चुराए गए सामान उनके पास से बरामद किए गए.

कमला मार्केट से पकड़ा गया चोर

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को मोहम्मद काजिम नाम के एक व्यक्ति ने कार्यालय से शामियाना चुरा लिया था. शामियाने पर पार्टी का लोगो बना हुआ था. रविवार को इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया था.

जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि वैसे तो फुटेज में आरोपी का चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा लेकिन आरोपी की शारीरिक बनावट के आधार पर पांच-छह लोग पकड़े गए और काजिम कमला मार्केट से पकड़ा गया.

इससे पहले दिल्ली सचिवालय के गेट नंबर-3 के बाहर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीले रंग की वैगन-आर कार चोरी हो गई थी.

यह कार आम आदमी पार्टी के नाम से रजिस्टर्ड है. इसे मीडिया कोर्डिनेटर वंदना सिंह इस्तेमाल कर रही थीं. हालांकि बाद में पुलिस ने इसे गाजियाबाद के मोहन नगर से ढूंढ लिया था.