view all

6 से 20 नवंबर के बीच सिग्नेचर ब्रिज पर कटे 1703 चलान: दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उसने 6 नवंबर से 20 नवंबर के बीच सिगनेचर ब्रिज से गुजर रही 1703 गाड़ियों का चलान काटा है, 453 लोगों को बिना हेलमेट के पकड़ा है, वन वे नियमों का उल्लंघन करने वाली 263 केसेज दर्ज किए हैं

FP Staff

दिल्ली के बहुचर्चित सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन को अभी एक महीने भी नहीं हुए हैं कि दिल्ली पुलिस ने इस ब्रिज से गुजरते हुए वाहनों और उनके द्वारा की जा रही ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से जुड़ा एक चौंकाने वाला आंकड़ा पेश किया है.

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उसने 6 नवंबर से 20 नवंबर के बीच सिगनेचर ब्रिज से गुजर रही 1703 गाड़ियों का चलान काटा है, 453 लोगों को बिना हेलमेट के पकड़ा है, वन वे नियमों का उल्लंघन करने वाली 263 केसेज दर्ज किए हैं. वहीं 85 केस ट्रिपल राइडिंग, 48 ओवर स्पीडिंग और 123 गाड़ियों को क्रेन से उठा लिए गए.


दिल्ली पुलिस ने बताया कि जब से सिगनेचर ब्रिज का उद्घाटन हुआ है, तब से सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक 12 ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है. उद्घाटन के बाद ब्रिज में विभिन्न यातायात अपराधों के लिए 2000 से अधिक अभियोजन किया है.

इसके पूर्व यहां से एक्सीडेंट की खबर भी आ चुकी है.की एएनआई की खबर के मुताबिक,बीते शुक्रवार की सुबह दो लड़के ब्रिज पर बाइक स्टंट कर रहे थे और सेल्फी ले रहे थे. तभी वो हादसे का शिकार हो गए.