view all

दिल्ली: खान मार्केट में बम होने की धमकी, मौके पर बम निरोधक दस्ता

देश की राजधानी दिल्ली के खान मार्केट इलाके में बम होने की सूचना मिली है

FP Staff

देश की राजधानी दिल्ली के खान मार्केट इलाके में बम होने की सूचना मिली है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को शुक्रवार तड़के सुबह फोन पर खान मार्केट इलाके में बम होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही डॉग स्कवॉड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच चुका है. लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है.

सुबह-सवेरे खान मार्केट में बम की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई. आनन-फानन में पुलिस का बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गया. खान मार्केट इलाके को घेरे में ले लिया गया.

आसपास से गुजरने वाला ट्रैफिक भी जहां का तहां रोक दिया गया. पूरे इलाके की तलाशी ली गई. लेकिन कई बार तलाशी लेने के बाद भी कुछ नहीं मिला. पुलिस सूत्रों की मानें तो सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई थी.

कॉल करने वाले ने बताया था कि खान मार्केट में एक बम रखा हुआ है. ये बम थोड़ी देर के बाद फट जाएगा. डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस अभी भी मौके पर बनी हुई है.