view all

फ्लैट खरीदारों से फ्रॉड के आरोप में 3 बिल्डर दिल्ली से गिरफ्तार

इन बिल्डरों के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 110 स्थित लोटस पनाके सोसाइटी में घर खरीदने वाले लोगों ने केस दर्ज कराया था

FP Staff

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 3 प्रॉपर्टी बिल्डरों को गिरफ्तार किया है. निर्मल सिंह, सुरप्रीत सिंह और विधुर भारद्वाज नाम के इन तीन रियल एस्टेट एजेंटों को दिल्ली के पंचशील पार्क, सैनिक फॉर्म्स और ग्रेटर कैलाश इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

इन आरोपियों के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 110 स्थित लोटस पनाके सोसाइटी में घर खरीदने वाले लोगों ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था.

3C बिल्डर पर खरीदारों से 34 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

बता दें कि बीते नवंबर में राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम के 34 करोड़ बकाया न चुकाने पर नोएडा जिला प्रशासन ने 3सी बिल्डर के सेक्टर 127 स्थित दो हाउसिंग प्रोजेक्ट प्लाटों को जब्त कर लिया. इन दोनों प्लाटों की कीमत लगभग 50 करोड़ है. जिला प्रशासन इन प्लाटों की नीलामी कर बकाया रकम की वसूली करेगा.

3सी बिल्डर के नोएडा सेक्टर 110 स्थित लोटस पनासे प्रोजेक्ट में घर खरीदने वाले लोग 2017 में साल राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम गए थे. यहां उन्होंने बिल्डर के 7 साल बाद भी पजेशन नहीं देने की शिकायत की थी. इस पर सुनवाई करते हुए यह कार्रवाई की गई थी. बिल्डर को खरीदारों के 34 करोड़ 75 लाख रुपए से ज्याजा बकाया रकम अदा करने थे.