view all

दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस पर संविधान की कॉपी जलाने वाले 2 गिरफ्तार

इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंडिया गेट पर भारत के संविधान के अलावा अलग-अलग धर्मों के पवित्र ग्रंथों की प्रति को भी आग के हवाले कर दिया

FP Staff

दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को धार्मिक ग्रंथ गीता, कुरान, गुरु ग्रंथ साहिब और भारत का संविधान जलाने के मामले में गिरफ्तार किया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार इन दोनों लोगों पर आरोप है कि इन्होंने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंडिया गेट पर इन धार्मिक पुस्तकों को आग के हवाले कर दिया.


बीते 2 सप्ताह में यह दूसरी बार है जब दिल्ली पुलिस ने सामाजिक और धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में आजाद सेना नाम के संगठन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

इस साल इस तरह की सांप्रदायिक घटनाएं नियमित रुप से हुई हैं. साल की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर में हुई ऐसी एक घटना में हिंदू कट्टरपंथियों की एक भीड़ ने एक चर्च और इसाइयों की कई दुकानों पर हमला बोल दिया था.

जनवरी में तेलंगाना में सामने आए एक कथित वीडियो में, शरारती लोगों ने एक ईसाई मिशनरी के सदस्यों पर हमला कर दिया था और पवित्र बाइबिल से पन्नों को फाड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया था.