view all

दिल्ली: जुआ रैकेट का भंडाफोड़, 100 लोग गिरफ्तार, करोड़ों की शराब और टोकन बरामद

इस मामले में 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 22 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है

FP Staff

दिल्ली पुलिस ने राजौरी गार्डन के विशाल एनक्लेव में बीती रात छापा मारकर जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 22 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है.

छापेमारी में 1.87 करोड़ रुपए के टोकन को भी सीज किया गया है. इस रैकेट के पास 2 वाकी-टॉकी और 27 शराब की बोतलें मिली हैं. गौरतलब है कि दिवाली के आते ही जुआरियों और सटोरियों का गिरोह तेजी से अपना धंधा बढ़ाने में लगा है.


लेकिन 100 लोगों की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी बन सकती है क्योंकि इससे त्यौहार के मौके पर लोगों को जुए की लत लगाने वाले सट्टेबाजों पर लगाम लगाई जा सकेगी.

पुलिस के डर की वजह से सटोरिए भी दिवाली पर लोगों को बर्बाद नहीं कर पाएंगे और जुए में हर साल अपना लाखों रुपया गंवाने वालों का परिवार चैन की सांस लेगा. हालांकि पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर रही है. इस रैकेट में कई बड़े लोगों का नाम भी सामने आ सकता है.