view all

दिल्ली: फेसबुक फ्रेंड से शादी नहीं करने दी तो बेटे ने की मां-बाप की हत्या

आरोपी लड़के का कानपुर की एक महिला के साथ अफेयर चल रहा था

FP Staff

दक्षिणपूर्वी दिल्ली के जामिया नगर इलाके में एक 26 साल के युवक ने अपने मां-बाप की हत्या कर दी. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसके मां-बाप ने फेसबुक पर बनी महिला मित्र से शादी की परमिशन नहीं दी.

हालांकि पुलिस ने बताया कि अपने मां-बाप के इकलौते बेटे अब्दुल रहमान ने अपनी खानदानी संपत्ति पर कब्जा करने के लिए उनकी हत्या कर दी. उसका कानपुर की एक महिला के साथ अफेयर चल रहा था. जो कि दो साल पहले ही फेसबुक पर दोस्त बनी थी.

आरोपी की पहली शादी टूट चुकी है, इसके बाद उसकी फेसबुक पर कानपुर की महिला से दोस्ती हो गई. लेकिन इसी दौरान 2017 में मां-बाप के कहने पर उसने दूसरी महिला से शादी कर ली.

पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि दूसरी शादी के बाद भी उसका अफेयर चलता रहा. वह फेसबुक के जरिए दोस्त बनी महिला से मिलता रहता था. और उसने महिला से शादी का वादा किया था.

आरोपी के अनुसार उसने अपने मां-बाप से कहा था कि वह अपनी दोस्त से शादी करना चाहता है, लेकिन वे इसके लिए राजी नहीं हुए. आरोपी रहमान एक कॉल सेंटर में जॉब करता था, लेकिन नशे के कारण उसकी यह जॉब छूट गई थी.

पुलिस के अनुसार, रहमान अपने मां-बाप की हत्या की साजिश अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर रची थी. जब वो दोनों सो रहे थी, तभी तीनों ने मिलकर उनकी हत्या कर दी.

डीसीपी ने बताया कि मकान की पहली मंजिल पर 28 अप्रैल को दोनों के शव मिले थे. जिनका एम्स में पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटने के कारण दोनों की मौत की वजह सामने आई थी. उन्होंने बताया कि आरोपी रहमान ने अपने मां-बाप की हत्या की बात कबूल कर ली है. उसके दोनों साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.