view all

दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट जारी

चुने गए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 28 फरवरी को जारी की जाएगी

FP Staff

दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी कक्षाओं के लिए चुने गए आवेदकों की लिस्ट गुरुवार को जारी हो गई. पहली लिस्ट में 1,700 से अधिक स्कूलों ने लिस्ट जारी की है. परिजन गुरुवार सुबह 9 बजे से स्कूलों की वेबसाइट पर यह लिस्ट देख सकते हैं.

चुने गए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 28 फरवरी को जारी की जाएगी. यदि कोई सीट खाली रह जाती है तो उसके लिए 15 मार्च 2018 को घोषणा की जाएगी. जिसके बाद 31 मार्च को प्रवेश की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. पिछले साल 27 दिसंबर को 1,700 स्कूलों में नर्सरी कक्षा में प्रवेश के लिए लगभग 1.25 लाख सीटों पर आवेदन मांगे गए थे.


इस साल सरकार की और से एडमिशन के मानदंडों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. साथ ही स्कूलों को खुद ही एडमिशन के नियम बनाने की इजाजत दी गई थी. जिसमें दूरी, फर्स्ट चाइल्ड, गर्ल चाइल्ड जैसे तमाम नियम थे.

शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा था कि सभी विद्यालयों में एडमिशन प्रक्रिया परिभाषित हो, और चयन प्रक्रिया न्यायसंगत, निष्पक्ष और पारदर्शी हो. साथ ही निदेशालय ने कहा कि सभी स्कूलों को सरकार के आदेशों का पालन करना होगा, और सरकार द्वारा पारित 62 मानदंडों को समाप्त कर देने वाले फैसले के आधार पर पारदर्शी तरीके से चयन करना होगा. सरकार द्वारा इस बार मौखिक परिक्षण, माता-पिता की उपलब्धि, धूम्रपान न करने वाले माता-पिता, माता-पिता के शाकाहारी होने जैसे 62 मानदंडों को समाप्त कर दिया गया था.