view all

उत्तर भारत में बदला मौसम, दिल्ली-एनसीआर में आंधी-बारिश की संभावना

दिल्ली-एनसीआर सहित कई इलाकों में मंगलवार को आंधी के साथ बारिश देखने को मिल सकती है.

FP Staff

उत्तर भारत में मौसम ने करवट ली है. कुछ दिनों से बढ़ी हुई गरमी के बीच मंगलवार को आसमान में बादल नजर आए और तापमान नीचे गिरा. स्काईमेट वेदर के अनुसार दिल्ली-एनसीआर सहित कई इलाकों में मंगलवार को आंधी के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. रिपोर्ट के अनुसार यह प्री-मॉनसून बारिश है.

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी 4 अप्रैल की शाम से कई जगहों पर जोरदार बारिश की आशंका है. इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. राजस्थान में भी आंधी और बारिश का अनुमान है.


अगले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से तेज बारिश देखने को मिल सकती है. साथ में धूलभरी आंधी चलने का भी अनुमान है. ऐसी स्थितियां बुधवार तक बनी रहेंगी.

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही के चलते 4 अप्रैल से लेकर 6 अप्रैल तक बारिश का सिलसिला देखा जाएगा. यहां पर कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर 4 अप्रैल और 5 अप्रैल को भारी बारिश की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है.

(तस्वीर प्रतीकात्मक)