view all

एम्स में मरीजों को राहत: 500 रुपए तक की हर जांच होगी मुफ्त!

एम्स में हर हफ्ते एक बार 500 रुपए तक की जांच मुफ्त की जाएगी

FP Staff

इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में आने वाले लोगों के लिए राहत की खबर आई है. अब 500 रुपए तक की जांच के लिए कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने इलाज, मेडिकल शिक्षा और रिसर्च में सुधार के लिए कई ऐलान किए हैं.

क्या है ऐलान?


अब एम्स में इलाज कराने वाले मरीजों को 500 रुपए से सस्ती जांच निशुल्क होगी. यह स्कीम एक हफ्ते में एक बार ही आयोजित होगी.

डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि 500 रुपए से कम शुल्क की जांच से संस्थान को खास राजस्व नहीं मिलता है. बल्कि शुल्क जमा करने के लिए लाइन में लगने वाले मरीजों या तीमारदारों को परेशानी अधिक होती है. इसलिए 500 रुपए से कम शुल्क नहीं लिए जाएंगे. इससे गरीब मरीजों को आर्थिक राहत भी मिलेगी. इसकी भरपाई प्राइवेट वार्ड का शुल्क बढ़ाकर की जाएगी. इसके अलावा एम्स कंपनियों से भी फंड जुटाने की कोशिश करेगा.