view all

दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में बारिश के बाद अचानक बदला मौसम

राजधानी की सुबह हल्की धूप से हुई जिसके बाद तापमान भी ज्यादा था लेकिन दोपहर में कुछ इलाकों में तेज बारिश के बाद तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई

FP Staff

दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाको में हल्की बारिश के बाद मौसम अचानक बदल गया. राजधानी की सुबह हल्की धूप से हुई जिससे तापमान भी ज्यादा था लेकिन दोपहर में कुछ इलाकों में तेज बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज कई गई.

इंडिया गेट, संसद के आसपास इलाके भी तेज बारिश हुई-


दिल्ली के लोधी रोड पर भी तेज बारिश हुई-

इसके साथ दिल्ली में तेज हवाएं चल रही हैं. बारिश के बाद लगे जाम से दिल्ली की रफ्तार भी धीमी हो गई है.

वहीं पहाड़ी इलाकों में भी बारिश हो रही है. हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर कहीं हल्की और कहीं मध्यम बारिश हुई है. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि कांगड़ा जिले के धर्मशाला में सबसे अधिक 61.6 मिमी बारिश हुई.

मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि कल से उना जिले के रामपुर में 48 मिमी बारिश हुई. इसके बाद सिर्फ उना में 40.4 मिमी, हमीरपुर जिले के मेहर में 39.2 मिमी, शिमला जिले के कुफरी में 31 मिमी, शिमला में 11 मिमी, कुल्लू जिले के मनाली में 7.8 मिमी और मंडी में 4.3 मिमी बारिश हुई.