view all

अब दिल्ली मेट्रो भी बनाएगी फ्लैट, जल्द ही शुरू होगी बुकिंग

15 फीसदी फ्लैट आर्थिक तौर पर कमजोर तबके के लिए आरक्षित होंगे

FP Staff

दिल्ली मेट्रो रेल निगम रियल एस्टेट बाजार में हाथ आज़माने की तैयारी में है. जल्द ही 60 लाख रुपए से एक करोड़ रुपये मूल्य के 500 से ज्यादा फ्लैटों के साथ बाजार में उतरेगी.

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेट्रो ने इस मोर्चे पर प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह फ्लैट जनकपुरी तथा ओखला इलाके में बनेंगे, जिसके लिए लोग एक-दो महीने में बुकिंग कराना शुरू कर सकते हैं.


जनकपुरी में करीब 460 फ्लैट बनेंगे, जबकि ओखला में 90 फ्लैट बनाए जाएंगे जिसमें करीब दो साल का वक्त लगेगा. इसके लिए प्लॉट की पहचान कर ली गई है. हालांकि निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है. मेट्रो जल्द ही परियोजना का औपचारिक ऐलान करेगी.

अधिकारी ने कहा कि फ्लैटों की बिक्री में डीएमआरसी दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) का तरीका अपनाएगी जिसमें आंवटन ड्रॉ से होता है. मेट्रो ने कहा कि 15 फीसदी फ्लैट आर्थिक तौर पर कमजोर तबके के लिए आरक्षित होंगे. विवरणिका एक महीने के अंदर जारी हो सकती है.

न्यूज 18 से साभार