view all

एमसीडी चुनाव के दिन दिल्ली मेट्रो चलाएगी अधिक फेरे

23 अप्रैल को मतदान के दिन दिल्ली मेट्रो सुबह 6 बजे के बजाए 4 बजे से ही शुरू हो जाएगी

Bhasha

एमसीडी चुनाव के मतदान वाले दिन दिल्ली मेट्रो आम दिनों के मुकाबले अधिक फेरे लगाएगी. वोटरों और मतदानकर्मियों की सुविधा के लिये दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने अतिरिक्त सेवा मुहैया कराने की पहल की है.

मतदान वाले दिन 23 अप्रैल को मेट्रो सेवा सुबह 4 बजे से शुरू हो जायेगी. डीएमआरसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आम दिनों में मेट्रो सुबह 6 बजे शुरू होती है लेकिन चुनाव के चलते 23 अप्रैल को वह 4 बजे सुबह से ही शुरू हो जाएगी.

यह फैसला मतदानकर्मियों को सुबह 7 बजे तक ड्यूटी स्थल तक पहुंचने में मदद करने के लिये लिया गया है. इसके तहत, रविवार को सुबह 4 बजे से 6 बजे तक सभी रूट पर मेट्रो 30 मिनट के अंतर पर चलेगी. जबकि, सुबह 6 बजे के बाद सभी रूट पर मेट्रो सेवा हर दिन की तरह सामान्य रूप से चलती रहेगी.