view all

दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड में जमा पैसे अब नहीं होंगे रिफंड

दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड पर अब जल्द ही नया नियम लागू हो रहा है

FP Staff

दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड में जमा किए गए पैसे को अब रिफंड नहीं कराया जा सकेगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के इस फैसले को 1 अप्रैल 2017 से लागू किया जा रहा है. ये सिर्फ नए कार्ड के साथ नहीं बल्कि पुराने कार्ड पर भी लागू होगी.

अब अगर आपके मेट्रो स्मार्ट कार्ड में पैसे जमा हैं तो उसे यात्रा करके ही खर्च करना पड़ेगा उसे वापस नहीं ले सकते.


इसके साथ डीएमआरसी ने रिचार्ज करने की राशि की सीमा बढ़ाकर अब 2 हजार तक कर दी है.

हालांकि आपके स्मार्ट कार्ड में जमा सिक्योरिटी राशि अभी वापस की जा रही है और यह अगले नियम लागू होने बाद तक भी मिलेगी.

अब भी जिन लोगों के पास स्मार्ट कार्ड है और वो अपनी राशि वापस लेना चाहते हैं तो उनके पास 31 मार्च तक का समय दिया गया है. दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड पर यात्रियों को 10 प्रतिशत की छूट मिलती है.