view all

मयूर विहार 1 से लाजपत नगर का सफर हुआ आसान, पिंक लाइन के इस खंड पर मेट्रो शुरू

मेट्रो के इस खंड पर आम जनता के लिए सेवाएं शाम 4 बजे से शुरू होंगी. इससे दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर से पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 पॉकेट 1 का सफर महज 12 मिनट में तय किया जा सकेगा

FP Staff

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार 1 से दक्षिण दिल्ली के मार्केट में आना-जाना आज यानी सोमवार से आसान हो गया है. दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के 9.7 किलोमीटर लंबे लाजपत नगर-मयूर विहार पॉकेट 1 कॉरिडोर का उद्घाटन हो गया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सुबह 11 बजे हरी झंडी दिखाकर इस खंड पर मेट्रो को रवाना किया.

इसके बाद आम जनता के लिए मेट्रो के इस खंड पर सेवाएं शाम 4 बजे से शुरू होंगी. इससे लाजपत नगर से मयूर विहार पॉकेट 1 का सफर महज 12 मिनट में तय किया जा सकेगा.

डीएमआरसी नेटवर्क के तीसरे चरण के तहत यह नया खंड 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन का हिस्सा है. यह लाइन मजलिस पार्क से शिव विहार तक है. इस 9.7 किलोमीटर के खंड में 5 स्टेशन हैं- लाजपत नगर, विनोबापुरी, आश्रम, हजरत निजामुद्दीन, मयूर विहार फेज-1 और मयूर विहार पॉकेट-1.

इस खंड में 3 मेट्रो स्टेशन भूमिगत (जमीन के अंदर) और 2 एलिवेटेड (जमीन से ऊपर) हैं.

पिंक लाइन रूट के इस सेगमेंट पर परिचालन शुरू होने से दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 317 किलोमीटर से बढ़कर अब 326.7 किलोमीटर हो गया है. इसके साथ ही इस रूट के मयूर विहार पॉकेट 1 स्टेशन ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21-नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली) के साथ इंटरचेंज स्टेशन होगा. इसके बाद अब दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो इंटरचेंज स्टेशनों की संख्या बढ़कर 25 हो जाएगी.