view all

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर तकनीकी खराबी से घंटों फंसे रहे यात्री

यमुना बैंक से इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के बीच होकर गुजरने वाली बिजली की तार पक्षी के टकराने से टूट गई

FP Staff

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाईन रूट पर तकनीकी खराबी के चलते मंगलवार शाम सेवाएं घंटों तक बाधित रहीं. मेट्रो में आई इस खराबी के चलते नोएडा सिटी सेंटर और द्वारका रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी अनुज दयाल के अनुसार शाम 4.55 बजे यमुना बैंक से इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के बीच गुजरती बिजली की तार पक्षी के टकराने से टूट गई. इसके चलते ब्लू लाइन पर चलने वाली मेट्रो ट्रेन की सेवाएं बाधित हो गई. द्वारका से लेकर यमुना बैंक के बीच में दर्जन भर से अधिक मेट्रो जहां तहां फंसी रही और उसमें सवार हजारों मुसाफिर परेशान होते रहे.


मेट्रो के एक कर्मचारी के मुताबिक यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के बीच तकनीकी खराबी के चलते सिंगल ट्रैक पर ही मेट्रो चल रही है. इस वजह से ट्रेन काफी लेट चल रही हैं. एक तरफ से आने वाली तीन मेट्रो को पहले निकाला गया जिसके बाद दूसरी तरफ से आने वाली तीन मेट्रो को आगे बढ़ाया गया.

ब्लू लाइन रूट पर मेट्रो देर से चलने की वजह से मेट्रो स्टेशनों में भीड़ बहुत बढ़ गई

उन्होंने बताया कि इस खराबी को ठीक करने के लिए इंजीनियर जुटे हुए हैं और जल्द ही समस्या को दूर कर इसे ठीक कर दिया जाएगा.

इससे पहले भी ब्लू लाइन पर मेट्रो में कई बार तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. पीक आवर में हर दो मिनट पर मेट्रो की सेवा रहती है, लेकिन मंगलवार को आई तकनीकी खराबी से स्टेशनों पर यात्रियों को मेट्रो के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा.