view all

मेट्रो किराया बढ़ने के मुद्दे पर अध्ययन करेगा शहरी विकास मंत्रालय

केजरीवाल ने हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर मांग की थी कि इस फैसले पर रोक लगाई जाए और उसकी समीक्षा की जाए

Bhasha

शहरी विकास मंत्रालय दिल्ली मेट्रो की प्रस्तावित किराया बढ़ने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उठाए गए मुद्दों का अध्ययन करेगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

किराया बढ़ने को ‘अस्वीकार्य’ बताते हुए केजरीवाल ने केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर मांग की थी कि इस फैसले पर रोक लगाई जाए और उसकी समीक्षा की जाए.


मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, 'मंत्री ने शहरी विकास सचिव डी एस मिश्रा से प्रस्तावित किराया वृद्धि पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उठाए गए मुद्दों का अध्ययन करने को कहा है.’ केजरीवाल ने 10 अक्टूबर से बढ़ने वाले मेट्रो किराए का पुरजोर विरोध किया था और कल दावा किया था कि यह किराया-निर्धारण समिति की सिफारिशों का उल्लंघन होगा.

इससे पहले मई महीने में मेट्रो के किराए बढ़ाए गए थे. अगर इस बार किराया बढ़ाया जाता है तो 10 अक्तूबर से मेट्रो किराया 10 रुपए और बढ़ जाएगा.