view all

दिल्ली: वाल्मिकी जयंती के जुलूस में डांस की नकल उतारने पर की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है

FP Staff

दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में बुधवार रात एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना वाल्मीकि जयंती के जुलूस में डांस करने के दौरान हुई. गोली चलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया और इस बीच हमलावर फरार हो गया.

आनन-फानन में घायल शख्स को लोहिया अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 20 साल के अविनाश सागवान के तौर पर हुई है.


पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात 11 बजे सभी लोग डांस कर रहे थे. तभी अविनाश वहां मौजूद एक शख्स के डांस की नकल उतारने लगा, जिससे वह शख्स आगबबूला हो गया और उसने अविनाश को जोर से धक्का मारा फिर दोनों के बीच बहस हो गई.

यही शख्स 11.30 बजे 2 लोगों के साथ फिर आया. उस वक्त सभी लोग डांस कर रहे थे लेकिन अचानक कहीं से गोली आकर अविनाश को लग गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. खुलेआम फायिरंग से इलाके में तनाव फैल गया. अविनाश को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अविनाश डांसर भी था और प्राइवेट नौकरी भी करता था.