view all

दिल्ली: वकील की मां के अकाउंट से निकाले 15 लाख रुपए, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी

पिछले 3 दिनों में उनके लॉकर में रखी चेकबुक के जरिए 15 लाख रुपए निकाले गए थे.

FP Staff

दिल्ली हाईकोर्ट के वकील की मां के बैंक अकाउंट से 15 लाख रुपए गायब होने का मामला सामने आया है. दरअसल वकील परिवार समेत छुट्टियां मनाने के लिए बाहर गए थे लेकिन जब वह वापस लौटे तो उनकी मां का बैंक अकाउंट खाली मिला.

बैंक से जानकारी मिली कि पिछले 3 दिनों में उनके लॉकर में रखी चेकबुक के जरिए 15 लाख रुपए निकाले गए थे. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर कुछ कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की, जिसके बाद वकील के साथ काम करने वाले राजू मौर्य को गिरफ्तार कर लिया गया.


राजू ने नकली चाबी के जरिए लॉकर खोला और चेकबुक चुरा ली. इसके बाद उसने महिला के हस्ताक्षर किए और पैसा निकाल लिया. अपनी शिकायत में वकील ने पुलिस को बताया कि वह छुट्टियों में अपने परिवार के साथ बाहर गया था जहां उसे जानकारी मिली कि बैंक अकाउंट से पैसे कट रहे हैं. जब वह वापस लौटा तो उसने पुलिस और बैंक में शिकायत की.

बैंक सीसीटीवी में पैसे निकालते हुए मौर्य पकड़ा गया जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की. पुलिस को शक है कि इस मामले में मौर्य की कई और लोगों ने भी मदद की है. जिसमें बैंक अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं.