view all

सीबीएसई रिजल्ट: त्रिवेंद्रम और चेन्‍नई सबसे आगे, दिल्ली पीछे

दिल्‍ली में इस साल 88.37 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. जबकि चेन्‍नई के 92.60 फीसदी छात्रों ने बोर्ड परीक्षा पास की हैं

FP Staff

सीबीएसई बारहवीं 2017 के परीक्षा परिणामों में देश की राजधानी दिल्‍ली पिछड़ गई है. आंकड़ों पर गौर करें तो दक्षिण भारत के दो क्षेत्र त्रिवेंद्रम और चेन्‍नई की सफलता फीसदी दिल्ली से कई ज्यादा है. हालांकि पिछले साल के मुकाबले दिल्‍ली के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

सीबीएसई के आंकड़ों के मुताबिक दिल्‍ली में इस साल 88.37 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. जबकि चेन्‍नई के 92.60 फीसदी छात्रों ने बोर्ड परीक्षा पास की हैं. वहीं त्रिवेंद्रम का रिजल्‍ट इन दोनों से बेहतर है. जहां 95.62 फीसदी छात्रों को सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल हुईं हैं.


ऐसे में दिल्‍ली क्षेत्र दक्षिण भारत के इन दोनों क्षेत्र से काफी पीछे है. लेकिन अन्‍य श्रेत्र से आगे है. हालांकि दिल्‍ली के पिछले साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो दिल्‍ली ने 1.36 फीसदी का सुधार किया है.

सभी क्षेत्रों में से दिल्ली तीसरे स्थान पर

साल 2016 में दिल्‍ली क्षेत्र में 2,69,907 छात्रों ने नामांकन कराया था. जबकि 2,56,789 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी थी. इनमें से 2,23,439 बच्‍चों को सफलता हासिल हुई थी.

जबकि साल 2017 में सीबीएसई बारहवीं में 2,39,392 छात्रों ने नामांकन कराने के बाद 2,37,660 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में हिस्‍सा लिया है. जिनमें से 2,10,034 छात्रों ने परीक्षा पास की है. जबकि 27,626 छात्रों को असफलता हाथ लगी है.

ऐसे में दिल्‍ली क्षेत्र ने सभी क्षेत्र में तीसरा स्‍थान हासिल किया है. गौरतलब है कि सीबीएसई ने रविवार को सभी 10 क्षेत्र के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं.

न्यूज़ 18 साभार