view all

इराक के मोसुल में मारे गए 39 भारतीयों की नहीं होगी किसी स्‍वतंत्र एजेंसी से जांच

चार साल पहले इराक के मोसुल से अगवा हुए 39 भारतीय नागरिक की मौत हो गई थी. 2014 में भारत के मोसुल में काम करने गए मजदूरों को आतंकियों ने अगवा कर लिया था

Bhasha

इराक के मोसुल में मारे गए 39 भारतीयों की मौत की जांच किसी स्‍वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग से जुड़ी याचिका को दिल्‍ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. मोसुल में मारे गए 39 भारतीयों की मौत की जांच को लेकर दिल्‍ली हाईकोर्ट के वकील महमूद प्राचा ने भारतीयों की मौत की जांच स्‍वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की थी.

मालूम हो कि चार साल पहले इराक के मोसुल से अगवा हुए 39 भारतीय नागरिक की मौत हो गई थी. 2014 में भारत से मोसुल में काम करने गए मजदूरों को आतंकियों ने अगवा कर लिया था. जब उन्होंने भागने की कोशिश की तो आईएसआईएस के आतंकियों ने उन्हें घेरकर मार दिया.


बंधकों में से अपनी जान बचाकर भारत लौटने वाले हरजीत मसीह ने पहले ही दावा किया था कि बाकी सभी 39 भारतीय मार दिए गए हैं. लेकिन उस दौरान भारत सरकार ने उसकी बात मानने से इंकार कर दिया था.