view all

हाईकोर्ट की एमसीडी को फटकार, आपकी स्कूलों में पढ़ाई भी होती है?

कोर्ट ने एमसीडी स्कूलों में सफाई करते बच्चों की फोटो देखने के बाद यह कड़ी टिप्पणी की

Bhasha

एमसीडी के स्कूलों में फर्श की सफाई करते और मलबा उठाते बच्चों की तस्वीरों पर दिल्ली हाईकोर्ट ने बेहद नाराजगी जताई है.

कार्यवाहक चीफ जस्टिस गीता मित्तल और जस्टिस सी हरि की बेंच ने स्कूलों में 'बदहाल स्थिति' की तस्वीरें देखने के बाद कहा, 'क्या इन स्कूलों में पढ़ाई भी होती है? क्या हम यहां छात्रों को बुलाएं? आप उन्हें इस तरह पढ़ाते हैं? बच्चे अपने हाथों में झाड़ू लिए हुए हैं. क्या हमें निरीक्षण का आदेश देना होगा?'


बेंच ने कोर्ट हॉल में मौजूद कुछ अधिकारियों और एमसीडी स्कूल के प्रिंसिपल से पूछा, 'परिसर इतना गंदा कैसे है? शौचालय का क्या होगा?' स्कूल की स्थिति को 'वाकई दुर्भाग्यपूर्ण' बताते हुए बेंच ने प्रिंसिपल से कहा, 'क्या आप स्कूलों में निरीक्षण नहीं करते?' साथ ही कहा कि स्कूल के प्रिंसिपल और इंस्पेक्टर सही से काम नहीं करते हैं?

जस्टिस फॉर ऑल की याचिका पर हो रही थी सुनवाई

अदालत ने यह टिप्पणी तब की जब उसे उत्तरी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के तहत कुछ स्कूलों की तस्वीरें दिखाई गईं जिसमें बच्चे फर्श साफ करते नजर आए और मलबे से भरा हुआ परिसर दिखा.

अदालत एनजीओ 'जस्टिस फॉर ऑल' द्वारा वकील खगेश झा की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें कहा गया कि निगम स्कूलों में बहुत गंदगी है क्योंकि नियमित तौर पर मलबे की सफाई नहीं होती है.