view all

दिल्ली सरकार की अहम बैठक, ऑड-ईवन लागू करने पर लिया जा सकता है फैसला

दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने आपात बैठक बुलाई है

FP Staff

दिवाली के अगले दिन दिल्ली की आबोहवा बेहद खराब हो चुकी है. शहर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स हजार के स्तर के आसपास चला गया है. प्रदूषण की इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 1 बजे आपात बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में राजधानी में एक बार फिर से ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया जा सकता है.

इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के पर्यावरण सचिव, डीडीए और एमसीडी के अधिकारी शामिल हो रहे हैं. दिवाली के बाद बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार लेअर एक्शन प्लान लागू करने पर विचार कर रही है.


हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के अगले रोज शहर की हवा जहरीली हो गई है. इस कारण लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी राजधानी की हवा दिवाली के अगले दिन सामान्य नहीं रह पाई.

दिवाली से दो दिन पहले भी शहर का एक्यूआई 700 के आकड़े को पार गया था. गुरुवार को यह हजार के आसपास है. ऐसे में अब दिल्ली सरकार कुछ वैक्लपिक उपाय के बारे में सोच रही है जिससे की राजधानी की आबोहवा को ठीक किया जा सके. दिल्ली सरकार की इस आपात बैठक में क्या नतीजा निकलता है, वह आने वाले दिनों में राजधानी में प्रदूषण की स्थिति तय करेगा.