view all

प्रदूषण के नाम पर दिल्ली सरकार ने 787 करोड़ जुटाए पर खर्च नहीं किया

सरकार तो नहीं मगर मौसम से उत्तर भारत के लोगों को राहत मिल सकती है

FP Staff

प्रदूषण की मार झेल रहे उत्तर भारत के लिए एक राहत की खबर है. मौसम विभाग का कहना है कि 17 नवंबर के बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोहरा पड़ने लगेगा. इससे लोगों को स्मॉग से राहत मिलेगी.

इसके अलावा दूसरी खबर दिल्ली सरकार के बारे में है. अरविंद केजरीवाल सरकार ऑड-ईवन को लेकर चाहे जितनी बातें कर रही हो उसने प्रदूषण खत्म करने के लिए पिछले दो साल में एक करोड़ भी खर्च नहीं किया. जबकि पर्यावरण के नाम पर उसने 787 करोड़ रुपए वसूले हैं.


एनडीटीवी की खबर के मुताबिक एक आरटीआई में खुलासा हुआ है कि 2015 में दिल्ली सरकार को पर्यावरण के सेस से 50 करोड़ 65 लाख और 2016 में 386 करोड़ की कमाई हुई.

2015 में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में अंदर आने वाले हर ट्रक से 700 और 1300 रुपए वसूल करने का आदेश दिया था. दिल्ली सरकार ने इससे जितना भी पैसा कमाया उसमें कुछ लाख रुपए के गाड़ियों वाले स्टिकर छपवाने के अलावा कोई खर्च नहीं किया.

ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा जाना चाहिए कि वो प्रदूषण को लेकर ट्विटर और फेसबुक पर जितना चिंतित रहते हैं, उतनी तत्परता सरकार में क्यों नहीं दिखाते हैं.