view all

दिल्ली: सीवर में इंसान को उतारने पर होगी उम्रकैद, अब मशीनों से होगी सफाई

दिल्ली में पिछले एक महीने के अंदर सीवर की सफाई करने के दौरान 10 लोगों की मौत हो चुकी है

Bhasha

दस लोगों की मौत होने के बाद अब दिल्ली प्रशासन ने सीवर को साफ करने की प्रक्रिया को पूरी तरह मशीनों से अंजाम देने का मंगलवार को फैसला किया और स्पष्ट किया कि इसका उल्लंघन करने पर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है.

जल मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, निगम आयुक्त और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष को सीवर साफ करने की सफाई मशीन खरीदने पर 15 दिन के अंदर एक रिपोर्ट तैयार करने कहा गया है.


उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया. इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नगर निकाय और डीजेबी समेत संबंधित एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे.

उपराज्यपाल ने अपने ट्वीट कर कहा, ‘सीवर और नालों की सफाई पूरी तरह से मशीनों से करने का निर्देश दिया गया है. सात दिन के अंदर कड़ी व्यवस्था तैयार की जाए. ठेकेदारों द्वारा अनुपालन के लिए नियमों का सघन प्रचार किया जाए. पुलिस उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.’

बैजल ने सीवर की सफाई के दौरान हुई मौतों को अस्वीकार्य बताया.

सोमवार को लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में सीवर की सफाई के दौरान 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. इससे पहले एक महीने में तीन घटनाओं में नौ लोगों ने ऐसी ही स्थिति में अपनी जान गंवाई.