view all

दिल्ली सरकार का फरमान: इलाज का खर्च न चुका पाने पर भी अस्पताल शव ले जाने से नहीं रोकेंगे

इतना ही नहीं सरकार का निर्देश है कि किसी भी सूरत में इमरजेंसी के मरीजों को अस्पताल से नहीं लौटाया जा सकता

FP Staff

दिल्ली सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए एक अहम फैसला लिया है. दिल्ली सरकार के नए रेगुलेशन के मुताबिक, मरीजों को अस्पताल की दुकानों से दवा खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है. अभी तक मरीजों को अस्पताल की दवा दुकानों से ही दवा लेनी पड़ती है. ऐसे में उन्हें कई बाहर ज्यादा पैसा चुकाना पड़ता है क्योंकि उन्हें किसी तरह की कोई छूट नहीं मिलती. कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में जो अस्पताल की दवा दुकानों से इंजेक्शन लेने पर बाहर के मुकाबले दोगुना दाम चुकाना पड़ता है.

दिल्ली सरकार ने अपने गाइडलाइंस में यह भी कहा है कि अगर कोई मरीज इलाज का पूर खर्च नहीं चुका पाया है तो भी अस्पताल उसे शव ले जाने से नहीं रोक सकते  हैं. इतना ही नहीं सरकार का निर्देश है कि किसी भी सूरत में इमरजेंसी के मरीजों को अस्पताल से नहीं लौटाया जा सकता.