view all

CCTV में कैद हुई JNU छात्र उमर खालिद पर हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर

खालिद ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बिना किसी का नाम लिए बीजेपी प्रवक्ता और कुछ टीवी एंकर्स को इस घटना का जिम्मेदार बताया

FP Staff

दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब के बाहर सोमवार को जेएनयू स्टूडेंट उमर खालिद पर फायरिंग की गई. इस फायरिंग में उमर खालिद बाल-बाल बचे. इस दौरान फायरिंग कर फरार होने वाले संदिग्ध की तस्वीर विट्टलभाई पटेल रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

इससे पहले सोमवार को मौके पर मौजूद चश्मदीद लोगों ने बताया था कि खालिद ‘यूनाइटेड अगेंस्ट हेट’ संगठन के ‘खौफ से आजादी’ नामक एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने कंस्टीट्यूशन क्लब पहुंचे थे. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा, 'हम चाय की एक दुकान पर खड़े थे. उसी वक्त सफेद शर्ट पहने एक शख्स आया और उन्हें धक्का देकर ओपन फायर किया.' चश्मदीद ने आगे बताय, खालिद ने अपना संतुलन खो दिया और गिर पड़े जिससे उन्हें गोली नहीं लगी. हमने उस शख्स को पकड़ने की कोशिश की. वह हवाई फायर कर रहा था और भागने की कोशिश में बंदूक वहीं गिर गई. पुलिस ने बंदूक बरामद कर ली है.'

वहीं हमले के बाद खालिद ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बिना किसी का नाम लिए बीजेपी प्रवक्ता और कुछ टीवी एंकर्स को इस घटना का जिम्मेदार बताया. खालिद ने कहा कि इस घटना के असल जिम्मेदार सत्ताधारी पार्टी के प्रवक्ता और कुछ टीवी एंकर्स है, जिन्होंने मेरे बारे में अफवाह फहलाकर मुझे एंटी-नेशनल के तौर पर दिखाया है.

हमले के बाद सोमवार को खालिद ने कहा था, 'देश में खौफ का माहौल है. सरकार के खिलाफ बोलने वाले हर व्यक्ति को डराया-धमकाया जा रहा है.' उमर खालिद ने जून में एक शिकायत दर्ज कराई थी. तब उन्होंने कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.