view all

दिल्ली में पावर कट के बदले ग्राहकों को मिलेगा मुआवजा, जानिए कैसे?

पहले 1 से 2 घंटे अनिर्धारित बिजली कटौती के बदले में उपभोक्ताओं को 50 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से मुआवजा मिलेगा और इसके बाद 1 से 2 घंटे के पावर कट के बदले में 100 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा

FP Staff

दिल्ली वालों के लिए एक खुशखबरी है. अघर आप दिल्ली में रहते हैं और बिजली उपभोक्ता हैं तो ये खबर आपको राहत दे सकती है. दिल्ली में बिजली कटौती पर उपभोक्ताओं को मुआवजा मिलेगा.

दिल्ली इलेक्ट्रिक रेगुलेटरी कमिशन (DERC) ने अपने मुआवजा नीति में बदलाव किया है. ये मुआवजा बिजली कंपनियों के द्वारा बिजली कटौती के बदले उपभोक्ताओं/ग्राहकों को दिया जाएगा. पहले 1 से 2 घंटे अनिर्धारित बिजली कटौती के बदले में उपभोक्ताओं को 50 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से मुआवजा मिलेगा और इसके बाद 1 से 2 घंटे के पावर कट के बदले में 100 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा. ये मुआवजा सिर्फ अनिर्धारित पावर कट के बदले में दिया जाएगा.


पॉलिसी में मीटर फूंक जाने के मामले में भी लोगों को काफी राहत दी गई है. अगर किसी व्यक्ति का मीटर फूंक जाता है, तो सप्लाई 3 घंटे के भीतर स्थापित करना होगा. अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो बिजली कंपनियों को 50 रुपए प्रति दिन के हिसाब से हर्जाना देना होगा.