view all

दिल्ली: हड़ताल जारी रखेंगे DTC कर्मचारी, यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

डीटीसी की कहना है कि ठेका कर्मचारियों को जल्द काम पर वापस लौटना चाहिए

FP Staff

दिल्ली में आज डीटीसी बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. डीटीसी कर्मचारी की यूनियन आज हड़ताल कर रही है. दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारी अपनी हड़ताल को जारी रखेंगे.

डीटीसी के ठेका कर्मचारी डीटीसी संविदा श्रमिक संघ के बैनर तले पिछले सोमवार से हड़ताल पर है. उनकी मांग है कि उस भत्ते को बहाल किया जाए जिसे कोर्ट के आदेश के बाद डीटीसी ने कम कर दिया था.

इसलिए डीटीसी की वर्कर्स यूनिटी सेंटर ने आज हड़ताल का आह्वान किया. इस पर डीटीसी का कहना है ठेका कर्मचारियों के लिए चार अगस्त 2018 से पहले लागू दिल्ली सरकार ने न्यूनतम वेतन दरों को बहाल किया था और न्यूनतम वेतन दरों को कम करने का आदेश वापस ले लिया था.

डीटीसी की कहना है कि ठेका कर्मचारियों को जल्द काम पर वापस लौटना चाहिए. 2015 में भी डीटीसी के कर्मचारियों ने हड़ताल की थी, तब भी यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था और इसका असर दिल्ली मेट्रो पर पड़ा था.