view all

दिल्ली के स्कूल इंस्पेक्टर पर 3.82 करोड़ के फर्जीवाड़े का आरोप

अपने रिश्तेदारों के नाम पर पैसे निकाले और चेक जारी किया. फिर सारे पैसे निकाल लिए

Arun Tiwari

नॉर्थ दिल्ली एजुकेशन डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर ने आर्थिक अपराध शाखा के पास नरेला ज़ोन के स्कूल इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया. पुलिस के अनुसार डायरेक्टर ने इंस्पेक्टर पर 3.82 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इंस्पेक्टर पर उसके संबंधियों के नाम पर चेक जारी करने और पैसे निकलाने का आरोप लगा है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक 8 नवंबर को दर्ज कराई गई शिकायत में नरेला जोन के स्कूल इंस्पेक्टर राजेंद्र चौरसिया पर म्यूनिसिपल फंड के 3.82 करोड़ रुपए के हेरफेर का आरोप लगाया. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि नरेला जोन के कुछ शिक्षा विभाग के अधिकारी थे. उन्होंने नवंबर 2016 से मार्च 2017 के बीच अपने संबंधियों के नाम पर चेक पैसे निकाले और चेक जारी किया.


शिकायत में कहा गया कि जारी किए गए चेक को आरोपी के परिवार वालों ने कैश करा लिया. फर्जीवाड़े का पता ऑडिट डिपार्टमेंट की जांच में चला. तब ये खबर सामने आई की कुल 3.82 करोड़ की धोखाधड़ी हुई है. केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.