view all

CBSE 12th के टॉपर के घर पहुंचे केजरीवाल और सिसोदिया

सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में दिल्ली का पासिंग पर्सेंटेज 89 है पिछले साल दिल्ली का पासिंग पर्सेंटेज 88.37 था

Bhasha

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार को सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले छात्रों से मिले. जिसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा 'आम आदमी पार्टी सरकार देश के भविष्य के लिए बच्चों में निवेश कर रही है.'

केजरीवाल और सिसोदिया सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले छात्रों भारती राघव, प्रिंस कुमार, प्राची प्रकाश और चित्रा कौशिक से उनके घरों पर मिले. इसके बाद दोनों नेता दरियागंज के एक अनाथालय भी गए जहां वह शहनाज से मिले जिसने व्यवसायिक शिक्षा में पहला स्थान हासिल किया है.


बच्चों में निवेश कर रही है दिल्ली सरकार: केजरीवाल

इस मौके पर केजरीवाल ने कहा, 'पिछले कुछ सालों में सरकारी स्कूलों में बड़ा बदलाव हुआ है. निजी एवं सरकारी स्कूलों में अब एक जैसी शिक्षा दी जा रही है. हमने अपनी सरकार के गठन के बाद शिक्षा बजट 5,000 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपए कर दिया.'  उन्होंने कहा 'आम आदमी पार्टी की सरकार छात्रों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है और यह खर्च नहीं बल्कि एक निवेश जैसा है. हम अपने बच्चों में निवेश कर रहे हैं. हम देश के भविष्य में निवेश कर रहे हैं और उसका नतीजा दिख रहा है.'

बता दें कि सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में दिल्ली क्षेत्र का पासिंग पर्सेंटेज 89 है. इसमें लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 93.19 रहा  जबकि लड़कों का 84.93 रहा. पिछले साल दिल्ली में पासिंग पर्सेंटेज 88.37 था. एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक प्रिंस ने 97 प्रतिशत अंक के साथ विज्ञान में पहला स्थान हासिल किया जबकि चित्रा 95.6 प्रतिशत अंक के साथ मानविकी में पहले स्थान पर रही. वहीं भारती और प्राची वाणिज्य में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे.