view all

दिल्ली: रामलीला मैदान के 'नाम' पर AAP और बीजेपी में जुबानी जंग

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने तंस कसते हुए बीजेपी को रामलीला मैदान का नाम बदलने के बजाए प्रधानमंत्री का नाम बदलने की नसीहत दी है

FP Staff

दिल्ली के रामलीला मैदान के नाम बदलने को लेकर चल रही कवायद पर अब राजनीति शुरू हो गई है. इसे लेकर बीजेपी और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) के बीच जुबानी जंग गहरा गई है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इस पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'रामलीला मैदान इत्यादि के नाम बदलकर अटल जी के नाम पर रखने से वोट नहीं मिलेंगे. बीजेपी को प्रधानमंत्री का नाम बदल देना चाहिए. तब शायद कुछ वोट मिल जाएं. क्योंकि अब उनके नाम पर तो लोग वोट नहीं दे रहे हैं.'


वहीं, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रामलीला मैदान का नाम बदलने का खंडन किया. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग जानबूझकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम हम सबके आराध्य है. इसलिए रामलीला मैदान का नाम बदलने का कोई सवाल ही नहीं है.'

दरअसल उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कुछ सदस्यों ने प्रस्ताव रखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की याद में दिल्ली के रामलीला मैदान का नाम 'अटल बिहारी वाजपेयी मैदान' रखा जाए.

इसके बाद समझा जा रहा है कि बीजेपी के बहुमत वाले इस नगर निगम की अगली बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पेश कर इसे पारित कराया जा सकता है.