view all

दिल्ली सरकार का तोहफा: वृद्ध और विधवा पेंशन के लिए नहीं चाहिए आधार

आधार नहीं होने की वजह से बुजुर्गों को काफी दिक्कत हो रही है, जिसे दूर करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने यह फैसला लिया है

FP Staff

आधार लिंक करने को लेकर काफी विरोध हो चुका है. अब दिल्ली सरकार ने इस मामले में पहल करते हुए वृद्ध और विधवा पेंशन के लिए आधार डीलिंक करने का फैसला किया है. यानी अब वृद्ध और विधवा पेंशन लेने के लिए आधार की जरूरत नहीं है.

क्या है कैबिनेट की दलील

इस फैसले पर कैबिनेट का कहना है कि जिन लोगों ने आधार से अपना बैंक अकाउंट लिंक नहीं कराया है, उन्हें दिक्कत हो रही है. बुजुर्गों की मुश्किलें दूर करने के लिए ही सरकार ने पेंशन के लिए आधार की अनिवार्यता खत्म कर दी है.