view all

दिल्ली बजट: आप ने बताया गरीब समर्थक, विपक्ष ने कहा निराशाजनक

आप सरकार ने लगातार तीसरे साल कोई नया कर नहीं लगाया.

Bhasha

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली बजट को गरीब समर्थक और मध्यम वर्ग समर्थक बताते हुए उसकी प्रशंसा की है जबकि विपक्ष ने बजट को निराशाजनक बताते हुए उसकी निंदा की.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार ने लगातार तीसरे साल कोई नया कर नहीं लगाया. वित्त मंत्री व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बजट तैयार करते समय उनके दिमाग में समाज का हर वर्ग था.


बीजेपी ने कहा कि बजट ‘निराशाजनक’ है और यह सीसीटीवी लगाने, मुफ्त वाईफाई, महिला सुरक्षा जैसी कई अहम परियोजनाओं पर चुप रहा है.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बजट मोहल्ला क्लीनिक और शहर की सड़कों पर बसों की संख्या बढ़ाने जैसी अहम परियोजनाओं पर चुप्पी साधे हुए है.

दिल्ली कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बजट को विकास विरोधी करार करते हुए कहा कि सरकार के दावे के विपरीत दिल्ली की अर्थव्यवस्था धीमी रही है.