view all

2 साल बाद इतनी साफ हवा में सांस ले रहे हैं दिल्ली वाले

दिल्ली को 2 सालों के बाद दिसंबर के महीने में ‘मध्यम स्तर’ की हवा की गुणवत्ता नसीब हुई है

FP Staff

गुरुवार को दिल्ली ने कमोबेश बेहतर हवा में सांस ली. दो महीने बाद दिल्ली वालों की इतनी स्वच्छ हवा नसीब हुई है.

दरअसल 6 अक्टूबर के बाद पहली बार शहर का प्रदूषण स्तर मध्यम (मॉडरेट) के स्तर पर आया. इससे पहले हवा का स्तर खराब (पूअर), बहुत खराब (वेरी पूअर) और खतरनाक (सीवियर) तक के स्तर पर जा रहा था.


एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 194 पर

यही नहीं, दिल्ली को 2 सालों के बाद दिसंबर के महीने में ‘मध्यम स्तर’ की हवा की गुणवत्ता नसीब हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक गुरुवार को शाम 4 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 194 पर था.

द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सीपीसीबी के एयर क्वालिटी लेबोरेटरी के प्रमुख दीपंकर साहा ने कहा कि दिल्ली की हवा में काफी सुधर हुआ है. आसमान ज्यादा साफ़ नज़र आ रहा है. ऐसा इलाके में तेज हवा के चलने के कारण हो रहा है.

गौरतलब है कि दिल्ली में दिसंबर और जनवरी के महीनों में हर साल प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ रहता है.