view all

दिल्ली प्रदूषण: आधी रात को बॉर्डर पर ही रोक दिए गए हजारों ट्रक

जानकारों की मानें तो हर रोज छोटे-बड़े करीब 35 हजार ट्रक दिल्ली से होकर गुजरते हैं. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ये कदम उठाया गया है

FP Staff

जानलेवा प्रदूषण से बचने के लिए धीरे-धीरे ही सही, उपाय शुरू हो चुके हैं. इसी कड़ी में दिल्ली में ट्रकों की एंट्री रोक दी गई है. ये आदेश 9 नवंबर रात 11 बजे से ही लागू कर दिया गया. इस दौरान जो ट्रक जहां थी, उसे वहीं रोक दिया गया है.


इसके बाद से हाल ये है कि दिल्ली बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी-लंबी लाइन लग गई है. दिल्ली शहर में भी ट्रक रात 11 बजे के बाद सड़क किनारे खड़े हो गए.

ट्रकों पर ये रोक 12 नवबंर तक रहेगी. लेकिर अगर प्रदूषण नहीं घटता है तो ट्रकों पर बैन की समय सीमा बढ़ाई भी जा सकती है.

दूसरी ओर प्रशासन की एक चिंता ये भी है कि ट्रकों की एंट्री बैन होने के बाद बॉर्डर एरिया में ट्रकों की वजह से जाम भी लग सकता है.

लगभग 35 हजार ट्रक हर दिन दिल्ली सीमा से गुजरते हैं 

इस तरह के जाम से बचने के लिए यूपी, हरियाणा, राजस्थान सहित और दूसरे राज्यों से इसमें सहयोग की अपील की गई है.

बैन को प्रभावी बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस और एमसीडी के कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है. पुलिस और एमसीडी को मिलाकर कई टीम बनाई गई है. ये बॉर्डर पर तैनात रहेंगी.

जानकारों की मानें तो हर रोज छोटे-बड़े करीब 35 हजार ट्रक दिल्ली से होकर गुजरते हैं. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ये कदम उठाया गया है.