view all

दिल्ली: पत्नी से झगड़े के बाद एम्स के डॉक्टर ने की खुदकुशी

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मनीष शर्मा के रूप में हुई है. डॉक्टर मूल रूप से राजस्थान में नागौर का रहने वाला था

FP Staff

34 वर्षीय एम्स के डॉक्टर ने दिल्ली के हौज खास स्थित अपने आवास की चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. बुधवार को पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

एनडीटीवी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मनीष शर्मा के रूप में हुई है. डॉक्टर मूल रूप से राजस्थान में नागौर का रहने वाला था. आगे पुलिस ने बताया कि गौतम नगर में हुई इस घटना के बारे में हौज खास पुलिस स्टेशन को 11:29 पर जानकारी मिली.


वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो जानकारी मिली कि पीड़ित को एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया. ऑफिसर ने आगे बताया कि जांच के बाद पता चला कि शर्मा एम्स में रेसिडेंट डॉक्टर था और DM की तैयारी कर रहा था. उसकी शादी छह महीने पहले तृप्ती चौधरी से हुई थी, जो PGI चंडीगढ़ में सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर थी.

घटना वाले दिन पीड़ित को अपनी पत्नी के साथ फ्लाइट पकड़नी थी. जिसमें उन्होंने कुछ गोलिया और हार्ड ड्रिंक ली. महिला को किसी तरह पड़िसियों ने बचाया. डॉक्टर शर्मा जब अपार्टमेंट में अकेला था तो उसने बालकनी से छलांग मार दी थी.

डॉक्टर शर्मा को एम्स ट्रामा सेंटर में मृत घोषित कर दिया गया और पोस्टमार्टम के बाद उसकी बॉडी परिवार को सौंप दी गई. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच अभी जारी है.