view all

दिल्ली: सिगरेट की दुकान का पता पूछने पर JNU कर्मचारी की हत्या

इस हमले में मृतक का चेचेरा भाई भी बुरी तरह घायल हुआ है. पुलिस ने इस संबंध में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में एक नाबालिग भी शामिल है

Bhasha

अगर आप सिगरेट पीते हैं तो यह खबर आपको डरा देगी. दिल्ली के रोहिणी में सिगरेट की दुकान का पता पूछने पर एक शख्स की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई.

यह घटना देर रात की है. बताया जा रहा है कि रोहिणी के विजय विहार इलाके में राहुल और नवीन नाम के दो भाइयों ने एक शख्स से सिगरेट की दुकान का पता पूछा. लेकिन नशे में धुत्त उस व्यक्ति से उन्हें भला-बुरा कहा, इसे लेकर उनके बीच बहस हो गई. झगड़ा बढ़ने पर नशे में धुत्त शख्स ने अपने साथियों को वहां बुला लिया.


बाद में सब मिलकर राहुल और नवीन पर टूट पड़े और उनपर चाकुओं से हमला बोल दिया. इस हमले में यह दोनों घायल हो गए.

सोमवार तड़के पुलिस को इसकी सूचना मिली. पुलिस के अनुसार घायल दोनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसके चचेरे भाई नवीन की हालत गंभीर है.

मृतक राहुल जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में अस्थायी कर्मचारी था जबकि नवीन वहां पर लैब सहायक (असिस्टेंट) है.

पुलिस के मुताबिक राहुल रविवार को रोहिणी में रहने वाले अपने चेचेरे भाई नवीन के घर आया था. रात को जब वो जाने लगा तो नवीन उसे छोड़ने आया था.

पुलिस ने मामला दर्ज कर इस सिलसिले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में एक नाबालिग भी शामिल है.