view all

दिल्‍लीः चोरी के शक में युवक को बेरहमी से पीटा, मॉब लिंचिंग में हो गई हत्या

टैंट हाउस के मालिक रोहित ने अपने नौकरों के साथ मिलकर उस युवक की जबरदस्त पिटाई की

FP Staff

दिल्‍ली के मोतिया खान इलाके में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. खबर है कि इस इलाके के गली नंबर एक में रोहित टैंट हाउस के सामने एक शख्‍स की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गई है. आरोप है कि टैंट हाउस के मालिक रोहित ने अपने नौकरों के साथ मिलकर उस युवक की जबरदस्त पिटाई की. टैंट हाउस के मालिक रोहित को शक हुआ था कि वह शख्स उसकी दुकान में चोरी करने करने की मंशा से आया था. ऐसा जानने के बाद टैंट हाउस के मालिक रोहित ने कई लोगों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी.

इस मामले में दिल्‍ली पुलिस ने टैंट हाउस के मालिक रोहित कुमार और उसके नौकर सोनू राय को गिरफ्तार कर लिया है. उन दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्‍या की कोशिश का मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक पीसीआर कॉल के बाद जब वह लोग रात के लगभग सवा 11 बजे मौके पर पहुंचें तो वह युवक दुकान के बाहर गली में दर्द से तड़पता मिला था. वह कुछ बोल नहीं पा रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार रात की है. पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.