view all

दिल्ली: 625 किलो अवैध पटाखें रखने की जुर्म में गिरफ्तार हुआ शख्स

दिवाली में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. ऐसे में पटाखों का अवैध कारोबार जोर-सोर से चल रहा है

FP Staff

दिवाली में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. ऐसे में पटाखों का अवैध कारोबार जोर-सोर से चल रहा है. शुक्रवार शाम दिल्ली के तिलक नगर में पुलिस ने एक शख्स को 625 किलो अवैध पटाखे रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है. शख्स के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

अभी हाल ही सर्वोच्च अदालत ने पटाखों को बनाने में बेरियम के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. पटाखा मेन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री का कहना है कि अदालत के इस फैसले से त्योहारों के दौरान न सिर्फ पटाखे फोड़ना असंभव जैसा हो जाएगा, बल्कि इससे पटाखा इंडस्ट्री दिवालिया होने की कगार पर भी पहुंच सकती है. साथ ही, पटाखा इंडस्ट्री के पास 2,000 करोड़ से भी ज्यादा के बैड डेट (वसूल न होने वाला कर्ज) का संकट खड़ा हो जाएगा.


वहीं दूसरी तरफ तिलक नगर में ही कार में 1460 क्वाटर अवैध शराब लेकर जा रहे दो शक्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शराब के साथ जब्त की गई कार को अवैध शराब के कारोबार के लिए इस्तेमाल किया जाता था. दोनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है.