view all

दिल्ली: युवक के साथ मारपीट करने पर 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज

रानी बाग थाने के कुछ पुलिसकर्मी बीजेपी नेता के घर से स्कूटी उठा कर ले गए थे. जब उनके छोटे बेटे ने थाने में जाकर इस बारे में पूछा तो पुलिसकर्मियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया

FP Staff

दिल्ली के रानीबाग पुलिस स्टेशन के 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के बाद अब उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. इन 6 पुलिसकर्मियों पर बीजेपी नेता सुरेंद्र अग्रवाल और उनके बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप है.

दरअसल ये मामला 6 मई का है. सुरेंद्र अग्रवाल ने इस  घटना के बारे में बताते हुए कहा था कि रानी बाग थाने के कुछ पुलिसकर्मी उनके घर से  स्कूटी उठा कर ले गए थे. जब उनके छोटे बेटे ने थाने में जाकर इस बारे में पूछा तो पुलिसकर्मियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. बीजेपी नेता ने बताया कि जब उनका बड़ा बेटा भी थाने गया तो उन्होंने उसे भी पीटा. इसके बाद जब दोनों बच्चे घर वापस नहीं लोटे तो वो खुद अपनी पत्नी के साथ थाने गए. सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पुलिस वालों ने उनके साथ भी मारपीट की और उनकी पत्नी के साथ बदसलूकी की.

सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि थाने में इस घटना के वक्त एसएचओ उपस्थित नहीं था लेकिन जब वो वापस आया तो पुलिसकर्मियों का बचाव करने की कोशिश करने लगा और परिवार से कहा कि वे इस मामले में कोई शिकायत दर्ज न कराएं.

बाद में बीजेप नेता ने होम मिनिस्ट्री में इस मामले की शिकायत की और मंगलवार को पुलिस कमिश्नर से जाकर मुलाकात की. इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए.

इस मामले की जांच के बाद सभी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं एसएचओ को सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज कर दी गई थी. इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए अब अन्य 6 पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है.