view all

दिल्ली: ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने 300 वाहनों पर लगाया जुर्माना, अब घर भेजा जाएगा चालान

दहिया ने बताया कि हम ऐसे वाहनों को चिन्हित कर रहे हैं जिनके पास पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट नहीं है

FP Staff

सर्दियों के मौसम की शुरुआत होने ही वाली है, ऐसे में दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने एक मुहिम शुरू की है जिसमें वाहनों से होने वाले प्रदूषण की जांच की जा रही है.

टीओआई के मुताबिक स्पेशल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर केके दहिया ने कहा कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट बड़े स्तर पर यह मुहिम चला रहा है जिससे प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को चिन्हित किया जा सके. यह मुहिम दीपावली तक चलेगी.


दहिया ने बताया कि हम ऐसे वाहनों को चिन्हित कर रहे हैं जिनके पास पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट नहीं है या जो वाहन प्रदूषण फैलाते हुए दिख रहे हैं. इस मुहिम के जरिए ओवरलोडेड ट्रक और कॉमर्शियल वाहनों पर भी नजर है.

उन्होंने कहा कि शनिवार को डिपार्टमेंट ने पाया कि 153 वाहनों के पास पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं थे. इसके अलावा 158 वाहन प्रदूषण फैलाते हुए पकड़े गए. इसलिए पहली बार दोषी पाए जाने पर एक हजार रुपए का जुर्माना, फिर 2 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा.

उन्होंने कहा कि हम उन वाहन के मालिक को चालान भेजेंगे जो समय पर पीयूसी पूरा नहीं करते. डाटाबेस को देखते हुए एक हजार रुपए के चालान को उनके घर पर भेजा जाएगा.

अधिकारियों के मुताबिक हर साल सर्दियों में काफी मात्रा में लोग बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के गाड़िया चलाते हैं.